सुनैना प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने किया करोड़ों का घपला

खबरें अभी तक। सुनैना प्रिटिंग प्रेस के मालिक ने अवैध रुप से करोड़ों की घपलेबाजी की है। बिहार सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत क्लास 1 से 8 वर्ग के बच्चों के पाठ्य पुस्तक छापने के लिए अलग -अलग प्रिंटिंग प्रेस को आवंटन दिये थे लेकिन सुनैना प्रिंटिंग प्रेस के मालिक बालाजी अपने प्रिंटिंग प्रेस में अवैध रूप से सभी वर्गों की किताबें छापकर बाजार में बेच रहे थे, इस बात की जानकारी जब आवंटित प्रिंटिंग प्रेस मालिकों को हुई तो उन्होंने पता लगाया कि यह किताबें आ कहाँ से रही है तब उन्हें पता चला कि ​पटना सिटी के गोपालपुर थाना इलाके के कछुआरा में बालाजी के नाम से चल रही सुनैना प्रिंटिंग प्रेस में करोड़ो की नकली छपाई की जा रही है और बाजार में बिक रहीं है आज उन लोगों ने पुलिस के साथ सुनैना प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी की, जहाँ से उन्हें करोड़ों की अर्धनिर्मित किताबें मिली जो अलग अलग प्रिंटिंग प्रेस के पते से छपी थी फिलहाल प्रिंटिंग प्रेस का मालिक बालाजी फरार है वहीं पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस को जाँच के बाद सील करने का निर्णय लिया है।

हम लोगों को बिहार सरकार ने किताबें छापने का टेंडर दिया था मुझे 8 करोड़ का टेंडर मिला था अभी हम लोग किताबें छापने का सोच ही रहे थे तभी मुझे किसी ने बताया कि आपको जो किताबें बिहार सरकार ने छपने के लिए दी थी वो तो बाजार में मिलने लगी है, जब हमने पता लगाया कि यह किताब पटना सिटी के कछुआरा इलाके के बालाजी सप्लाई कर रहे हैं आज जब हम लोग पुलिस के साथ छापामारी करने यहाँ पहुंचे तो पाया कि मेरे प्रिंटिंग प्रेस के नाम के अलावा और भी चार प्रिंटिंग प्रेस के नाम से क्लास 1 से 8 तक का किताबें यहाँ छापी जा रही है जो कि गलत है यहाँ करीब 40 करोड़ का किताबें छपी हुई है।