सफाई कर्मी डॉक्टर के रूप में बने जल्लाद

खबरें अभी तक। डॉक्टर को धरती का दूसरा भगवान कहा जाता हैं। वहीं, बिहार के सुपौल में सफाई कर्मी ही डॉक्टर के रूप में जल्लाद बन कर मरीज का इलाज कर रहे हैं. मामला  त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल का है. वीडियो देखने से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, बनियान पहने सफाई कर्मी किस तरह इस अस्पताल में मरीज का इलाज कर रहे हैं.  आपको बता दें कि एक घायल को अस्पताल के इमेरजेंसी में लाया गया। घायल को इलाज के लिए एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था।

घायल मरीज का इलाज एक सफाई कर्मचारी कर रहा था. सफाई कर्मी के इलाज के दौरान मरीज जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, वही जल्लाद सफाई कर्मी टांका और सर्जरी करते रहे और नर्स सफाई कर्मी का सहयोग करते दिखे. अस्पताल में मौजूद गार्ड से पूछे जाने पर पता चला कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर कही बाहर निजी क्लिनिक में गया है.  वही इस मामले में जब हमने सुपौल के सिविल सर्जन से सवाल किया तो  उनकी ओर से दुख जताया गया.