अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में उपजा जिन्ना विवाद इन दिनों सुर्खियों में

खबरें अभी तक। यूपी के अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में उपजा जिन्ना विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें देश का दुश्मन बताया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन्ना विवादित व्यक्ति हैं, इनका नाम नहीं लेना चाहिए. जिन्ना ने देश को बांटा है इसलिए इसलिए देश के दुश्मनों का नाम नहीं लेना चाहिए. वहीं सपा के नफीस अहमद ने जिन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि जिन्ना ने नेहरू, गांधी और अंबेडकर के साथ काम किए हैं.

आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट समागार में जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार को विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित बताया तो वहीं सपा विधायक ने इस मीटिंग को औचित्यहीन करार दिया. हालांकि इस बैठक में साल 2018-19 के लिए 60 हजार 430 लाख रुपया अनुमोदित किया गया.