डीजल की कमी के कारण मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं एम्बुलेंस

खबरें अभी तक। कन्नौज में मरीजों को एम्बुलेंस नहीं मिल पा रही हैं क्योकि डीजल की कमी के कारण कई एम्बुलेंस को रोक दिया गया. सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए अधिकारी हमेश गाड़ियों में डीजल का रोना रोते रहते है वही कन्नौज के जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जिला विकास अधिकारी की गाड़ी में चालक व ऑफिस के बाबू गाडी स्टार्ट करके ऐसी का मजा ले रहे है जबकि कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अन्य अधिकारियों की बैठक चल रही है ।

एक से दो घण्टे के बीच जिला विकास अधिकारी  की गाड़ी में बाकायदा ऐसी चलाकर आराम फ़रमाया जा रहा है. कन्नौज के अधिकारियों के चालकों का डीजल खर्च करने का यह अनोखा तरीका है, जबकि जिला विकास अधिकारी का कहना है की मामला संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो दुरूपयोग है इसकी जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी।