नूंह सड़क हादसे में पति की मौत, बेटा और पत्नी गंभीर रूप से घायल 

ख़बरें अभी तक। नूंह-  झारपड़ी गांव के दम्पति परिवार शादी समारोह में अपनी बाइक पर सवार होकर राजस्थान के गांव कोलानी जा रहा था. दम्पति परिवार रावली के समीप भट्टे के पास पहुंचा ही था कि तेज धूल भरी आंधी शुरू हो गई. हादसा उस समय हुआ जब तीनों बाइक साइड में खड़ी कर तूफान आंधी का बंद होने का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रही बाइक  ने टक्कर मार दी, जिससे पति ने मौके पर दम तोड़ दिया और बेटा और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा लाया गया. जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया.

बता दें कि घटना में दो  गंभीर रूप से घायल है. जिनका इलाज दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर  में चल रहा है. तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. झारपड़ी गांव में सड़क हादसे की खबर पता चली तो परिवार में मातम पसर गया. वहीं हादसे के बाद बाइक लेकर चालक फरार हो गया.

नासिर अपने बेटे और पत्नी  के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में नए कपड़े पहनकर ख़ुशी – ख़ुशी जा रहा था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था. उनका लाडला बेटा शबीन  और पत्नी को हमेशा के लिए रास्ते में ही साथ छोड़ जायेगा. लेकिन कुदरत को कुछ ऐसा ही मंजूर था, जिसने हंसते-खेलते एक परिवार की खुशियों को ग्रहण लगा दिया. मृतक का पोस्टमार्टम मड़ीखेड़ा अल आफिया अस्पताल से कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.