कर्नाटक चुनाव: PM मोदी 5 दिन में करेंगे 15 रैलियां

 

ख़बरें अभी तक। कर्नाटक में 11 दिन बाद होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वहीं आज कर्नाटक में पीएम मोदी चुनावी शंखनाद करेंगे और पीएम मोदी राज्य में 5 दिनों में 15 रैलियां करेंगे.

पीएम मोदी अपने आक्रामक प्रचार अभियान की शुरुआत चामराजनगर जिले से सुबह 11 बजे रैली निकाल कर करेंगे. इसके बाद वह उड़प्पी और बेलागवी में दो रैलियां करेंगे और पीएम की आखिरी रैली शाम 6 बजे होगी. इन तीनों जिलों में 22 विधानसभा सीटें हैं. इसके बाद मोदी 2 और 3 मई को कालाबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जिनमें 47 विधानसभा सीटें हैं. तीसरे चरण के प्रचार में पीएम मोदी तुमकुर, शिवमोगा और गाडग में 49 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे.