JEE मेन का रिजल्ट जारी, 14 लाख से ज्यादा छात्रों ने करवाया था पंजीकरण

ख़बरें अभी तक नई दिल्ली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का परीक्षा परिणाम जारी किया. परिक्षा में सफल होने वाले छात्र 20 मई को आयोजित होने वाली जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए दो मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है. इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए सीबीएसई ने आठ अप्रैल को जेईई मेन ऑफलाइन व 15 व 16 अप्रैल को जेईई मेन ऑनलाइन का आयोजन किया था।

जेईई मेन के लिए इस बार 14 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें करीब 12.43 लाख छात्र ऑफलाइन माध्यम से होने वाली परीक्षा में पंजीकृत थे तो वहीं 2.16 लाख छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।