सीएम का तीन दिवसीय कुल्लू दौरे का आखिरी दिन, मनाली को दी करोड़ों की सौगातें

 

ख़बरें अभी तक  मनाली–  सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मनाली के मॉल रोड पर कुल्लवी नाटी डाली. वहीं सीएम के स्वागत में 300 महिलाओं ने कुल्लवी नाटी का आयोजन किया और परंपरागत वेशभूषा में नाटी डाली. सीएम के साथ-साथ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी और प्रदेश बीजेपी महामंत्री राम सिंह ने भी उनके साथ नाटी डाली

वहां आए पर्यटकों ने इसका जमकर आंनद उठाया. इस दौरान वाद्य यंत्रों से पूरा मनाली गूंज उठा. इसके बाद सीएम ने गोंपा में पूजा-अर्चना कर हिडिंबा माता मंदिर में माथा टेका और मनाली को करोड़ों की सौगात दी. करोड़ों की लागत से मनाली माल रोड का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा. इस दौरान सीएम ने मनाली बाईकर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।