पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में हरियाणा की खूब सराहना की

खबरें अभी तक। चंडीगढ़- ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की पीठ थपथपाई है. राष्ट्रमंडल खेलों में बेटियों और कुश्ती खिलाड़ियों और युवा निशानेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की पीएम ने खूब सराहना की हैं. आज के युवाओं को प्रेरणा बताकर प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणवी प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाया. उनके स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप अभियान में हरियाणा की भाजपा सरकार इंजीनियरिंग कॉलेजों से युवाओं को जल संरक्षण में तालाब सुधार के लिए योजना बनाने में लगाएगी।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 43वें संस्करण को सुनने के लिए हरियाणा सरकार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामीणों और आम लोगों के बीच पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पानीपत विधानसभा के गांव बबैल में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक महिपाल ढांडा व रोहिता रेवड़ी, जिलाध्यक्ष प्रमोद विज के साथ ग्रामीणों के बीच बैठकर  पीएम मोदी का कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनी।