पंजाब के एमबीए सरपंच ने बदली गांव की सूरत

ख़बरे अभी तक। फिरोजपुर- भोलूवाला पंचायत के एक एमबीए युवा ने गांव से नशे को हटाने और विकास को लाने के लिए ने एक मैनेजमेंट बनाई . इस युवा सरपंच का नाम जगदीप सिंह है. जगदीप सिंह ने जॉब के ऑफर ठुकरा कर गांव की तरक्की की कमान संभाली है आज उसके मैनेजमेंट के फंडे से गांव तरक्‍की के नई राह तय कर रहा है।

गांव से हटाए गए शराब के ठेके

फिरोजपुर जिले के ब्लॉक घल्लखुर्द की भोलूवाला ग्राम पंचायत 115 पिछड़े जिलों में शुमार है. वहीं  जिला स्तर व राज्य स्तर और नेशनल अवार्डी का तमगा भी पंचायत को हासिल हो चुका है और हाल ही में मध्य प्रदेश के मंडला में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार में ग्राम पंचायत भोलूवाला को नेशनल अवार्ड हासिल हो चुका है।