कांग्रेस की जन आक्रोश रैली का आज शुभआंरभ

खबरें अभी तक। कांग्रेस की जन आक्रोश रैली आज राजधानी दिल्ली में होगी. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मोदी सरकार के खिलाफ एक तरह से यह उनका शक्ति परीक्षण है. फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस की पहली ऐसी कोई सार्वजनिक सभा की जा रही है, जिसमें 2019 चुनाव की झलक देखने को मिल सकती है ।

कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा, इस रैली का जो नाम है, जन आक्रोश रैली , उसका अपना एक संदेश है. आजादी के बाद में पहली बार देखने को मिल रहा है कि जब सभी वर्गों में डर का माहौल कायम है. ऐसा भय का माहौल, आतंक का माहौल, घृणा का माहौल, नफरत का माहौल, हिंसा का माहौल पहले कभी नहीं देखा।

गहलोत ने कहा, किसान दुखी हैं, युवाओं के साथ धोखा हुआ है, महिलाएं दुखी हैं, रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. महंगाई की मार कितनी पड़ी है, कोई सोच नहीं सकता. पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है. सब रिकॉर्ड तोड़ दिए और मोदी ने जो वायदे किए उसे चार सालों में पूरा नहीं किया गया. स्मार्ट सिटी का कुछ पता नहीं है, न्यायपालिका की स्थिति चिंताजनक है.