किसान अपना गेंहू शमशान घाट में रखने को मजबूर

खबरें अभी तक। गोहाना में किसानों को इतनी परेशानी का सामना करना पड़ रह है. किसानों को मंडियों मे गेहूं रखने की जगह नहीं मिल रही है. जिस कारण परेशान किसान अपना गेंहू शमशान घाट में रखने को मजबूर है. ये तस्वीर गोहाना के गांव कथूरा की है जहां पर खरीद केंद्र में गेहू डालने के लिए खाली जगह नहीं होने से अब मंडी के आढ़ती किसानो का गेहू मंडी के सामने लगते शमशान घाट में उतरवा रहे है इतना ही नहीं शमशान ने मुर्दो को जलाने के स्थान पर किसानो के ट्रेक्टर खड़े है.

जिस के चलते अब शमशान घाट में मुर्दो को जलने के लिए जगह नहीं बची है. इस का बड़ा कारण कथुरा खरीद केंदर मे गेंहू का समय पर उठान नही होना और खरीद केंद्र मे जंगह का कम होना है इतना ही खरीद केंद्र में सरकार की ओर से किए गए दावे भी फेल होते नजर आए.