स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए उठाया ये कदम

खबरें अभी तक। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए एक और कदम उठाया है. जिंदगी और मौत के बीच फंसे मरीजों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस को शामिल किया है.

कई बार ऐसा होता है कि एंबुलेंस में कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की वजह से रास्ते में ही मरीज की मौत हो जाती है. लेकिन इस एम्बुलेंस में कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एस एम्बुलेंस का लोकार्पण किया. विज ने हरी झंडी दिखाकर उसे लोकसेवा के काम के लिए रवाना किया.

साथ ही विज ने कहा कि जनता के लिए ये बहुत ही खास तोहफा है. स्वास्थ्य विभाग को इसकी काफी आवश्यकता थी जो आज पूरी हो गई.