देश में बड़ी कैश की किल्लत के बाद आयकर विभाग ने की छापेमारी

खबरें अभी तक। देश में अचानक से  बड़ी कैश की किल्लत  की खबरों  के बाद आयकर विभाग ने नकदी जमा करने वालों के खिलाफ तेज कार्रवाई  की गई है। आयकर विभाग ने इसी दिशा में कदम उठाते हुए कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग जगहों पर छापे मारकर 14.48 करोड़ रुपये नकदी जब्त की है।

सूत्रों के पता चला है आयकर विभाग ने ऐसे व्यक्तियों और कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की जिनके यहां नकदी जमा होने की सूचना मिली थी। जब्त की गई 14.48 करोड़ रुपये की नकदी 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट में है। आयकर विभाग के अनुसार हैदराबाद में दो रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी में 5.10 करोड़ रुपये नकदी जब्त की है , जिसका उनके बही खाते में कोई हिसाब नहीं था।

इसी तरह पंजाब के खन्ना जिले में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां करने वाले एक ग्रुप पर छापेमारी के दौरान 2.62 करोड़ रुपये की ज्वैलरी बरामद की गयी है। यह ग्रुप अपने बही खाते से बाहर खरीद-बिक्री कर रहा था। उसे अपने बही खाते में दर्ज नहीं करता था और बहुत कम मुनाफा दिखाता था। आयकर विभाग ने इस समूह के पांच लॉकरों को अटैच कर दिया था।