नौकरी घोटाले की शुरुआती जांच में आयोग के चेयरमैन और सदस्यों को मिली क्लीन चिट

खबरें अभी तक। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी घोटाले की जांच कर रहे एसपी सीआईडी धीरज सेतिया ने शुरुआती जांच में आयोग के चेयरमैन और सदस्यों को क्लीन चिट दे दी है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने की भी बात कही है.

सरकारी नौकरियों के नाम पर हुए इस महाघोटाले में फंसे आरोपी इतने शातिर थे कि वो अपने जाल में फंसे लोगों को व्हटसैप से भी संदेश भेजते थे. फिलहाल सीआईडी ने इनके मोबाइल भी अपने कब्जे में लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा है.

नौकरियों के नाम पर ठगी का मामला कोई नया नहीं है.क्योंकि जनवरी महीने में ही इस मामले की जांच शुरू हो गई थी. जिसके बाद इसका खुलासा हो पाया.