कर्मचारी भविष्य निधि की समस्याओं को लेकर हुई एक बैठक

खबरें अभी तक। पांवटा साहिब के गोंदपुर में हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में कर्मचारी भविष्य निधि की समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई. बैठक में पहुंचे ईपीएफ चंडीगढ़ के सहायक कमिश्नर वी रघुनाथ ने समस्याएं सुनी. हिमाचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने कर्मचारी भविष्य निधि को लेकर आ रही समस्याओं से वी रघुनाथ को अवगत कराया.

गोयल ने कहा कि ईपीएफ का कार्यालय पहले पांवटा साहिब में ही था लेकिन कुछ महीने पहले उसे नाहन शिफ्ट किया गया है. जिससे अब दिक्कतें हो रही है. ऐसे में पांवटा साहिब में ही कार्यालय खोला जाए. वी रघुनाथ ने कहा कि फिलहाल सप्ताह में दो दिन ईपीएफ के अधिकारी पांवटा साहिब में बैठेंगे.