विजय माल्या भी डालना चाहता है वोट, कहा ये मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है

खबरें अभी तक। विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले में शुक्रवार को लंदन के वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई से पहले माल्‍या ने कहा कि वो कर्नाटक का प्रतिनिधित्‍व करता है और यहां वोट डालना चाहता है। बता दें, आज माल्‍या के द्वारा प्रत्‍यर्पण के खिलाफ उठाए गए सवालों और तर्कों को लिखित में प्रस्‍तुत किया जाएगा। इसके बाद कोर्ट अपने आखिरी फैसले का दिन भी घोषित कर सकता है। माल्या के मामले की अगली सुनवाई 11 मई को होगी।

बता दें, कोर्ट ने माल्‍या को चार हफ्ते के अंदर खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ तर्क और सबूत देने को कहा था। शुक्रवार को होने वाली सुनवाई पर विजय माल्‍या ने कहा कि, ‘देखते हैं आज कोर्ट की कार्यवाही में क्‍या होता है। कर्नाटक में वोट करने का मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन मेरी बेल की शर्तें इस बात की इजाजत नहीं देती’।