अनिल विज द्वारा जारी की गई स्टेटमेंट से आशा वर्कर काफी खुश

खबरें अभी तक। अपनी मांगें मनवाने की मांग कर रहीं आशा वर्कर के एक प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर धन्यवाद किया. अनिल विज का धन्यवाद करते हुए आशा वर्कर्स ने हटाए गए कर्मचारियों को वापस लेने की मांग की है.आशा वर्कर यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष प्रवेश कुमारी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जो स्टेटमेंट जारी की है उससे वो काफी खुश हैं.

लेकिन और भी मांगें मानी जानी चाहिए. मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश भर में कार्यरत आशा वर्कर के मासिक प्रोत्साहन राशि में करीब 70 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. उनकी मासिक प्रोत्साहन राशि एक हजार से बढ़ाकर चार हजार रुपये कर दी गई है.

डिलीवरी के केस में मिलने वाली राशि दो सौ से बढ़ाकर तीन सौ कर दी गई है. इससे राज्य सरकार पर करीब 76 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.