2019 चुनावों के मद्देनज़र बड़े फेरबदल की तरफ बिहार कांग्रेस

खबरें अभी तक। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार कांग्रेस अभी से भविष्य की रणनीति बनाने में जुट गई है। पहला कदम संगठन मजबूती के लिए उठाया जा रहा है। इस काम को प्राथमिकता पर पूरा करने के लिए एक ओर जहां जिलावार लक्ष्य तय किए जा रहे हैं वहीं पार्टी में चार नए सचिव नियुक्ति का प्रस्ताव भी है। फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पास यह प्रस्ताव विचाराधीन हैं। राहुल की अनुमति मिली तो बिहार कांग्रेस चार भागों में बांटी जाएगी।

सचिव नियुक्ति की मंशा पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूती देने के साथ ही हार-जीत का उत्तरदायित्व सुनिश्चित करना भी है। सचिव नियुक्ति के प्रस्ताव पर राहुल की सहमति मिलने पर सचिवों के बीच कार्यों का समान बंटवारा होगा। पदभार ग्रहण के बाद सचिव अपने-अपने प्रभार वाले प्रमंडल या जिलों के लिए उत्तरदायी माने जाएंगे। वे अपने प्रभार वाले क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी को जमीन स्तर पर मजबूती देने की दिशा में काम करेंगे।  इतना ही नहीं पार्टी के पुराने और साख वाले नेताओं से संपर्क कर उन्हें पार्टी से दोबारा जोडऩे के काम में भी ये सचिव अपनी भूमिका निभाएंगे।