किसानों को पशु पालन की आधुनिक जानकारी देने के लिए डेयरी फार्म बनाया गया

खबरें अभी तक। नाहन के बड़ू साहिब में डेयरी फार्म बनाया गया है जहां किसानों को पशु पालन की आधुनिक जानकारी दी जा रही है। बडू़ साहिब विश्वविद्यालय के उप कुलपति एच के धालीवाल ने बताया कि इलाके में पशु पालन की संभावनाए हैं इसी को देखते हुए यह आधुनिक नस्ल वाला डेयरी फार्म खोला गया है ताकि सभी ग्रामीण यहाँ पर पशु प्रबंधन सीख कर इस तरह के पशु पालन कर लाभ उठा सके।

बता दें कि डेरी फार्म में जर्सी और अन्य नस्ल की 11  गाय  पाली गयी हैं। इनके साथ साथ गोबर से जहाँ बायो गैस चलाई जा रही है वहीं पर गोबर खाद और केंचुआ खाद का भी निर्माण किया जा रहा है। इससे पशु पालन प्रबंधन से जुड़े लोगों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि स्थानीय किसानो को आधुनिक पशु पालन से जोड़ा जा सके।