शिमला में बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालक संघ ने सचिवालय का किया घेराव

खबरें अभी तक। शिमला में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन. बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालक संघ ने सचिवालय का घेराव किया और अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। अपने लिए ठोस नीति की मांग को लेकर बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालक हड़ताल पर चले गए हैं।

बीते सोमवार से इन परिचालकों ने पूरे प्रदेश में काम ठप्प कर रखा हुआ है। इस वजह से अधिकांश रूट प्रभावित हुए और इसका खामियाजा लोगों को झेलना पड़ा। पूरे प्रदेश में कोशल विकास योजना के तहत दो हजार के करीब परिचालक निगम की बसों में सेवाएं दे रहे हैं। बेरोजगार प्रशिक्षित परिचालक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष जीत सिंह नेहटा ने बताया कि नियमिती करण की मांग को लेकर परिचालक क्रमिक अनशन कर रहे हैं।

लेकिन अब हमने अनशन के साथ ही हड़ताल पर जाने का भी निर्णय लिया है और हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार प्रशिक्षित परिचालकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना देती।