प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए शिमला में हस्ताक्षर अभियान शुरू

खबरें अभी तक। छात्र अभिभावक मंच ने प्राइवेट स्कूलों में भारी फीसों और उनकी मनमानी को रोकने के लिए रिज मैदान माल रोड़ शिमला में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। ये हस्ताक्षर अभियान हर स्कूल के बाहर आयोजित किया जाएगा। इसके बाद अभिभावकों के हजारों हस्ताक्षर इकट्ठे करके हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे और प्राइवेट स्कूलों को संचालित करने के लिए रेगुलेटरी एक्ट लाने की मांग की जाएगी।

छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि मंच का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्राइवेट स्कूलों की लूट और मनमानी के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव से मिलेगा और हजारों एकत्रित हस्ताक्षर उनकी सौंपेगा। मंच  इनकी मनमानी को रोकने व फीसों को निर्धारित करने के लिए कानून बनाने की मांग करेगा।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मंच का प्रतिनिधिमंडल पहले ही शिक्षा मंत्री से मिल चुका है और रेगुलेटरी एक्ट लाने की मांग कर चुका है।