पति की मौत पर राजनीति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई

खबरें अभी तक। हिमाचल के हरोली क्षेत्र में एक महिला ने ऊना के जिला उपायुक्त से अपने पति की मौत पर राजनीति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. पीड़िता ने कहा कि उसके पति की मौत का कारण तबादला नहीं है. दरअसल एक पुलिसकर्मी की मौत को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर आरोप लगाया था कि तबादला होने से पुलिसकर्मी मानसिक रूप से काफी परेशान था।

हरोली उपमंडल के पालकवाह गांव की रहने वाली महिला ने परमजीत कौर ने कहा कि उसके पति बुद्ध सिंह की मौत पर कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री राजनीति कर रहे हैं. वो पिछले 25 सालों से पुलिस विभाग में कार्यरत थे. उनका कोई तबादला नहीं हुआ था. बल्कि 5 अप्रैल को ब्रेन हैम्रेज होने से उनकी मौत हुई थी. इसलिए इस मौत पर राजनीति करने वालों के खिलाफ.