अभिभावकों ने स्कूलों में दाखिला दिए जाने में धांधली का लगाया आरोप

खबरें अभी तक। हांसी में अभिभावकों ने नियम 134-ए के तहत स्कूलों में दाखिला दिए जाने में धांधली का आरोप लगाया. आक्रोशित अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया. स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के तत्वाधान में धरने पर बैठे अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

संगठन के कार्यकर्ता विकास कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 134-ए के दाखिलों को खेल बना कर रख दिया है. दाखिलों में स्कूलों की सीटों को वास्तविक सीटों से बहुत कम दिखाया गया है. वहीं जिला अध्यक्ष पिंकी रानी ने कहा कि इन सभी स्कूलों ने खंड शिक्षा अधिकारी के साथ मिलीभगत करके सीटों में धांधली की है. जिससे गरीब लोगों के बच्चे दाखिले से वंचिर रह गये हैं.

खंड शिक्षा अधिकारी ने जल्द ही समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है तो वहीं अभिभावकों ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 28 अप्रैल को सभी अभिभावक डीसी ऑफिस का घेराव करेंगे,,