सहमति होने के बाद भी वकीलों का धरना जारी

खबरें अभी तक। चरखी दादरी में जिला प्रशासन औऱ वकीलों के बीच पिछले 6 दिनों से विवाद जारी है. अब प्रशासन ने ज्यूडिशियल और प्रशासनिक भवन के बीच दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि वकीलों अपना काम रोककर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

डीसी अजय तोमर का कहना है कि वकीलों के साथ सहमति बनने के बाद भी वकीलों का धरना जारी रखना ठीक नहीं है. धरना दे रहे वकीलों ने डीसी और प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि दादरी के वकीलों ने डीसी समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 20 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था.

जो अब भी जारी है अब धरने पर बैठे वकीलों का कहना है कि 27 अप्रैल को हाईकोर्ट से बार काउंसिल के सदस्य पहुंचेंगे तो कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.