CDR केस में उदिता से चार घंटे पूछताछ चली, पति की करवाई कॉल रिकॉर्ड

खबरें अभी तक।  उदिता गोस्वामी ने अपने पति मोहित सूरी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) केस में ठाणे पुलिस के क्राइम ब्रान्च में अपना बयान दर्ज करवा दिया है। ठाणे पुलिस ने उदिता से अपने पति मोहित सूरी का कॉल रिकॉर्ड करवाने के सिलसिले में चार घंटे पूछताछ की। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि मोहित सूरी के कॉल रिकॉर्ड्स वकील रिजवान सिद्दीकी ने उदिता को मुहैया करवाए हैं।

इस केस के जांच अधिकारी सीनियर इंस्पेक्टर नीतिन ठाकरे ने कहा- उदिता ने अपने बयान में कहा है कि सिद्दीकी उन्हें उनके पति मोहित की CDR मुहैया कराता था और उनके पति के खिलाफ मजबूत केस बनाने के लिए उसने उन्हें उदिता की CDR  कॉपी दी थी। उन्होंने कुछ और जानकारी भी दी है, जो अभी हम नहीं बता सकते।

डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस क्राइम ब्रांच के अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि उदिता बयान दर्ज करवाने आई थीं। उन्होंने कहा- उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने पति मोहित सूरी का CDR निकलवाया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं।