कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की हड़ताल की वजह से कामकाज ठप

खबरें अभी तक। जींद में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की हड़ताल की वजह से ई दिशा केंद्र और रजिस्ट्री की खिड़कियों पर पूरी तरह से कामकाज ठप रहा. बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा अंप्रेटिसशिप कर रहे कुछ युवाओं को रखा गया है. इसके बावजूद प्रशासनिक सेवाएं पूरी तरह से ठप है.

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार 30 कम्प्यूटर प्रोफेशनल्स काम पर वापस लौट आए है. वहीं जो काम पर नहीं लौटे है. उन 58 कम्प्यूटर प्रोफेशनल्स को नोटिस जारी कर काम पर नहीं लौटने पर बर्खास्त करने की चेतावनी दी गई है. वहीं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि व्यवस्था धीरे धीरे सुधर रही है और कहा यहां आने वाले लोगों के काम होते रहें, इसके लिए अप्रेंटिसशिप कर रहे कुछ युवकों को रखा गया है.

डीसी ने हड़ताल पर चल रहे कम्प्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल पर चेतावनी देते हुए कहा कि कम्प्यूटर ऑपरेटरों को वापिस डयूटी पर आने के लिए 26 अप्रैल तक का समय दिया गया है. अगर वे निर्धारित तिथि तक डयूटी पर नहीं लौटते है तो उनकी सेवाओं को निरस्त कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है.