चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने प्रधानमंत्री मोदी आज होंगे रवाना , कई अहम मुद्दों पर होगी बातचीत

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने चीन के दौरे के ले रवाना होंगे। जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ चीनी शहर वुहान में 27 और 28 अप्रैल को अनौपचारिक बैठक होने वाली है। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग आज वुहान शहर पहुंच गए हैं। ये अनौपचारिक शिखर सम्मेलन 2 दिनों तक चलेगा। इस मीटिंग में दोनों नेताओं के बीच भारत-चीन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि, इस मीटिंग में न कोई समझौता होगा और न ही कोई साझा बयान जारी किया जाएगा।

शी जिनपिंग वुहान शहर पहुंचे  

शिखर सम्मेलन के लिए शी जिनपिंग आज ही वुहान शहर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी कल इस शिखर सम्‍मेलन में पहुंचेंगे। वुहान शिखर सम्मेलन में अनौपचारिक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, इसमें बिना किसी तय एजेंडा के कई व्यापक मसलों पर बात होगी और अगले 100 साल के लिए एक खाका तैयार हो सकता है। दोनों नेता अब डोकलाम से आगे बढ़ जाने की बात करेंगे।