आज भी सिलेंडर भराने के लिए 50 किलोमीटर दूर का रुख करना पड़ता है

खबरें अभी तक। हिमाचल के आज भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां लोगों को सिलेंडर भरने के लिए 50 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जी हां ग्राम पंचायत कुठेड़ के लोगों को आज भी सिलेंडर भराने के लिए 50 किलोमीटर दूर का रुख करना पड़ता है. क्योंकि ग्राम पंचायत कुठेड के कई  गांव ऐसे हैं जहां पर 1 हजार दो हजार के करीब जनता रहती है.. जो सिलेंडर भरवाने के लिए चंबा जाती है.

तो कई बार वहां सिलेंडर ना मिलने पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहां के स्थानीय लोगों का कहना है. कि चम्बा जाने के लिए हमारा 1 हजार दो हजार का खर्चा हो जाता है. एक सिलेंडर हमें दो हजार से ऊपर पड़ता है और जो लोग गरीब लोग होते हैं और जो दिहाड़ी लगाकर अपना पालन पोषण करते हैं.

वो लोग जब चम्बा  जाते हैं चंबा में सिलेंडर ना मिले तो उन लोगों का पूरा दिन टूट जाता है. जिसके चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रशासन को कई बार सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय लोगों की मांग है कि कुठेड़ पंचायत में सिलेंडर की गाड़ी उपलब्ध करवाई जाए