जसवंती देवी सहित 9 अन्य दोषियों की सजा का फैसला टला

खबरें अभी तक। मई 2012 तक रोहतक के अपना घर में दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, अनैतिक तस्करी, छेड़छाड़, और क्रूरता की शिकार बच्चियों व युवतियों को छह साल बाद नौ को दोषी करार दिया गया है। पंचकूला स्थित विशेष सीबीआइ अदालत के जज जगदीप सिंह ने गत बुधवार को अपना घर की संचालिका जसवंती देवी सहित 9 अन्य को दोषी करार दिया था। दोषियों की सजा पर आज फैसला होना था, लेकिन आज फैसला टल गया। दोषियों को अब 27 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी।

दोषियों में जसवंती के अलावा उसका भाई जसवंत, बेटी सुषमा ऊर्फ सिम्मी, दामाद जय भगवान, चचेरी बहन शीला, सहेली रोशनी, ड्राइवर सतीश, कर्मचारी रामप्रकाश सैनी, काउंसलर वीना शामिल हैं। सभी को सजा 27 अप्रैल को सुनाई जाएगी। इस केस में रोहतक की पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी अंग्रेज कौर हुड्डा को सुबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था।