सरकार के साथ कर्मचारी महासंघ की एक बार फिर बैठक

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके खुल्लर के साथ हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की दो बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन आज फिर सरकार के साथ कर्मचारी महासंघ की एक बार फिर बैठक होगी. दरअसल कर्मचारी नेता समान काम समान वेतन,  कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, सातवें वेतन आयोग को पूरी तरीके से लागू करना, जोखिम भत्ते समेत तमाम मांगों पर सरकार के साथ चर्चा कर रहें है.

इस दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मचारी और सुपरवाइजर संघ की राज्य महासचिव कृष्णा राणा ने कहा कि उन्होंने सरकार के सामने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की कई मांगे रखी है. कृष्णा राणा ने बताया उनकी मुख्य मांगे HRA लागू करना, 4200 ग्रेड पे करने और IHV के पद से आगे पदोन्नति करना है. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के निदेशक से उनकी बैठक होगी जिसमें उनकी मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।