बहुचर्चित डिंगरहेड़ी डबल मर्डर और  डबल गैंगरेप में नया मोड़

खबरें अभी तक। नूंह मेवात जिले के बहुचर्चित डिंगरहेड़ी डबल मर्डर और  डबल गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबाआई और चार आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल पीड़ित पक्ष की ओर से सुप्रीमकोर्ट में एसएलपी दायर की गई है. पीड़ित पक्ष की तरफ से केटीएस तुलसी और सलमान खुर्शीद बतौर वकील पेश हुए.

वकीलों ने कहा कि रेप पीड़िता आरोपियों की संख्या 8 बताती रही लेकिन सीबीआई ने भी सिर्फ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जो सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल खड़े करता है. गौरतलब है कि अगस्त 2016 में मेवात जिले के डिंगरहेड़ी गांव में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप, दो लोगों की हत्या हुई थी. बदमाशों के हमले में चार लोग घायल भी हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

फिर लोगों की डिमांड पर केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई और सीबीआई ने अपनी जांच में चार अन्य लोगों को आरोपी बनाया. ऐसे में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने नूंह पुलिस के द्वारा पकड़े गए चारों लोगों को अंतरिम जमानत दे दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई है.