इनेलो और बसपा गठबंधन निजी फायदे के लिए किया गया- पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक

खबरें अभी तक। हरियाणा की राजनीति में हुए इनेलो और बसपा गठबंधन को लेकर लगातार बयानबाजी का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने इनेलो और बसपा गठबंधन पर दोनों दलों को घेरते हुए कहा कि ये प्रदेश की जनता के लिए नहीं बल्कि अपने निजी फायदे के लिए किया गया गठबंधन है.दोनों दलों के नेताओं को जनता से कोई सरोकार नहीं है.

मौके पर राई से विधायक जयतीर्थ दहिया और खरखौदा से विधायक जयबीर बाल्मीकि ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है. उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमे लोगो को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार संबोधित करेंगे.