बीएसएनएल के महाप्रबंधक रिश्वत लेते हुई रंगेहाथों गिरफ्तार

खबरें अभी तक। फरीदाबाद के बीएसएनएल विभाग से रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है. जहां सीबीआई ने छापेमारी कर बीएसएनएल के महाप्रबंधक एके गुप्ता, जीटीओ रविशंकर और एजीएम कमल मवानी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर बीएसएनएल के ठेकेदार से दो करोड़ के ठेके की एवज में 14 लाख रुपये मांगने का आरोप लगा है.

दरअसल ठेकेदार का आरोप है कि पहले 6 लाख रुपये के बिल के पेमेंट के लिए आरोपियों ने उससे 7 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत की मांग की और वो चालीस हजार रुपये लेकर सीबीआई की टीम के साथ वहां पहुंचा तो बीएसएनएल के जीएम को इसकी ख़बर मिल गई और उसने अपने जीटीएम से पैसे खिड़की के बाहर फेंकने को कहा. लेकिन तब तक सीबीआई को इसकी भनक लग गई थी औऱ सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.