मुख्यमंत्री मनोहर ने एक कार्यक्रम के दौरान किया ये ऐलान

खबरें अभी तक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि अगर किसी गांव में पांच बच्चियां भी पढ़ने वाली हैं और वो परिवहन सेवा न मिलने के चलते स्कूल नहीं जा पा रही हैं तो सरकार उनके लिए मुफ्त परिवहन सेवा उपल्बध करवाएगी. हालांकि सरकार के इस ऐलान से बच्चियों में खुशी जरूर है लेकिन फ़िलहाल सूबे की परिवहन सेवा के हालात से छात्राएं खुश नहीं दिखाई दे रही.

छात्राओं का आरोप है कि कई बार बस चालक बस नहीं रोकते. कन्डक्टर ठीक से बात नहीं करते. वहीं सरकार के इस पहल की शिक्षण संस्थानों ने सराहना भी की है. अम्बाला के आर्या गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल नीना बेदी का कहना है कि ये सरकार का बहुत अच्छा कदम है. वहीं अम्बाला कैंट के बस अड्डा इंचार्ज राज किशोर ने कहा कि सरकार की इस नई नीति के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.