पीएम मोदी के घर देने के सपने को पुरा करने की कोशिश में लगी हरियाणा सरकार

खबरें अभी तक। 2022 तक सभी को घर देने के पीएम मोदी के सपने को पूरा करने की कोशिश में हरियाणा सरकार लगी है. प्रदेश के 80 शहरों से 2 लाख 25 हजार लाख लाभार्थियों का चयन कर इसकी मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि आवास योजना के अंतर्गत पांच श्रेणी में आवास दिए जाएंगे.

इसमें लाभार्थी अपने भूखंड पर आवास निर्माण, पूर्व में निर्मित आवास में बढ़ोत्तरी और बदलाव समेत कई प्रावधान शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार और आला अधिकारी इसे पूरा करने में जुटे हैं. ताकि जल्द ही जमीनी स्तर पर प्रोजेक्ट शुरू करने की नींव रखी जा सके. शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश के सभी 80 शहरों में सर्वे की प्रक्रिया पूरी हुई थी. जिसमें 3 लाख 60 हजार नागरिकों ने आवेदन किए थे.

जिनमें से 2 लाख 25 हजार लोगों को प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है. वहीं नगर पालिका नूंह में विकास कार्यों में अनियमितता बरतने वाले तत्कालीन पालिका सचिव, पालिका अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को सीएम मनोहर लाल ने निलंबित करने के आदेश दिए हैं.