अवैध रूप से बन रही कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

खबरें अभी तक। गुरुग्राम कोर्ट के आदेश पर सोहना प्रशासन ने अवैध रूप से बन रही कालोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से भोंडसी बीएसएफ कैंप के पास अवैध रूप से बन रहे मकानों को जेसीबी की मदद से गिरा दिया. इस दौरान प्रशासन ने 6 मकानों को गिरा दिया, वहीं 4 मकानों को सील भी किया गया.

कार्रवाई करने से पहले प्रशासन की ओर से लोगों को 48 घंटे का नोटिस भी दिया गया था. प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है. लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस प्रकार की कालोनियों को कटने से पहले रोकना चाहिए. जब लोग डीलरों के चक्कर में पड़कर अपनी पूरी कमाई लूटा देते है. उसके बाद कार्रवाई की जाती है.