हिमाचल के रेगुलेटरी कमीशन शिमला को यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिकायत पत्र

खबरें अभी तक। कांगडा की अरनी यूनिवर्सिटी में छात्रों की सुविधाओं के लिए प्रशासन की ओर से रेगुलेटरी कमीशन जांच शुरु कर दी है। रैगुलटरी कमीशन के अधिकारी डॉ. एसपी कटियाल विश्वविद्यालय पंहुचे। उन्होंने विश्वविद्यालय का दौरा किया और विश्वविद्यालय में छात्रों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले अरनी यूनिवर्सिटी से इंदौरा में मटकी तोड़ प्रतियोगिता के दौरान साहिल ठाकुर नाम का छात्र अपाहिज हो गया था। पीड़ित छात्र के पिता निर्मल पठानिया निवासी मंझार ने करीब 15 दिन पहले हिमाचल प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थान रेगुलेटरी कमीशन शिमला को यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिकायत पत्र भेजा था जिसके बाद प्रशासन की ओर से ये जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि 27 फरवरी को अरनी यूनिवर्सिटी में ऐसी खतरनाक खेलों पर प्रतिबंध के बावजूद एक मटकी तोड़ प्रतियोगता का आयोजन किया गया जिसमें कालेज प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई भी प्रबंध नहीं किए गए थे और इसका खामियाजा कॉलेज के छात्र को भुगतना पड़ा था।