हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने पूर्व अध्यक्ष जसमेर राणा से कही ये बात

खबरें अभी तक। पालमपुर में 23 अप्रैल को पंजाब सरकार के अधिकारियों और हिमाचल सरकार के परिवहन अधिकारियों की बैठक होगी. अगर बैठक में प्राईवेट बस मालिकों को झांगू से पठानकोट तक के रूटों की बढ़ौतरी होती है तो, हिमाचल मजदूर संघ के कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे.  ये बात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष जसमेर राणा ने कही.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस मालिकों को पंजाब में जाने के लिए किसी भी तरह की समय सारणी की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि ये बसे पठानकोट तक पहुंचेगी तो साथ लगते नंगल बद्दी पंजाब की बसों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी. इसके लिए परिवहन निगम घाटे में पड़ेगा.

वहीं जसमेर राणा का कहना है कि मौजूदा सरकार के पहले परिवहन मंत्री है जिन्होने प्राइवेट आपरेटरो के साथ 6 बार मीटिंग की, जबकि ट्रेड यूनियन या एचआरटीसी कर्मियों की कोई बैठक नही बुलाई. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति जो रोष तीन सालो में हुआ था वो जयराम सरकार के प्रति तीन महीनों में हो गया.