वन माफियाओं पर रोक के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी अपनाने का निर्णय

खबरें अभी तक। हिमाचल जिला सिरमौर के राजगढ़ में अपने आवास पर पहुंचे वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने जानकारी दी कि. अब वन माफियाओं पर रोक लगाने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी अपनाने का निर्णय लिया है. साथ ही पिछले दिनों पांवटा साहिब में वन कर्मियों पर हुए हमले पर भी गुस्सा ज़ाहिर किया और आदेश भी दिए कि वन कर्मियों को हथियार भी मुहैया करवाएगें जाएगें और बताया कि वन विभाग ने रेपिड रिस्पोंस फोर्स बनाने का फैसला लिया है.

जिसमें देखने वाली बात यह होगी. कि यह फोर्स जीपीएस सिस्टम से लैस गाड़ियों में मोके पर जाएंगी. जिससे प्रदेश और जिला के बड़े स्तर के अधिकारी भी दफ्तर बैठे फोर्स पर नजर रख पाएंगे और जिससे ना केवल बड़े अधिकारीयों समेत वन मंत्री भी अपनी टीम की कार्रवाई को दफ्तर बैठे नजर रख पाएगें .