घाटों की नीलामी हुए बिना ही घाटों पर अवैध वसूली का धंधा

खबरें अभी तक। इंद्री यमुना नदी पर घाटों की नीलामी हुए बिना ही घाटों पर अवैध वसूली का धंधा जोरों पर चल रहा है. लेकिन मौके पर राहगीरों और ठेकेदारों को सुख सुविधाएं नहीं दी जा रही है. वहीं पंचायत समिति इन घाटों की देखरेख का काम करती है. नियमों के अनुसार पंचायत समिति ने घाटों के ठेकेदारों को राहगीरों और वाहनों से तयशुदा किराया वसूलना निर्धारित कर रखा है.

लेकिन मौके पर ठेकेदार तयशुदा किराए से अधिक मात्रा में राशि राहगीरों और वाहन चालकों से वसूल रहे है. साथ ही  इंद्री पंचायत समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुसुम कमबोज के पति ऋषिपाल काम्बोज का कहना है कि, उन्हें अभी सारे मामले की जानकारी नहीं है. यदि कहीं कोई अनियमितता सामने आएगी तो उसकी जांच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कहा कि घाटों पर अवैध वसूली करने के मामला गलत है.

इस मामले की जानकरी अभी हमारे जानकारी में आई है. जल्द ही इस मामले को लेकर राज्य मंत्री से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की जायगी.