रूसी न्यूज़ चैनल ने दी चेतावनी कहा तैयार रहो होने वाला है तीसरा विश्व युद्ध

खबरें अभी तक। इन दिनों सीरिया में हालात बेहद नाज़ुक है , लगातार पिछले कई दिनों से सीरिय़ा पर हमले हो रहे है. इन हमलों से आहत होकर रूसी न्यूज़ चैनल ने ऐसा ऐलान कर दिया जिसे सुन कर हर कोई हैरान हो गया. सीरिया में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर रूस के सरकारी टीवी ने दर्शकों से तीसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। एक विशेषज्ञ अलेक्जेंडर गोल्ट्स ने कहा कि एक साल पहले मैंने कहा था कि हम नए शीत युद्ध में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी मुझसे सहमत नहीं था। अब हर कोई सहमत है, लेकिन यह भी साफ हो चुका है कि दूसरे विश्व युद्ध में हालात तेजी से बदल रहे थे। इसकी अभी बस शुरुआत भर हुई है। उधर, अमेरिका में रूस के इस आकलन की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

अमेरिका ने चुटकी लेते हुए कहा है कि रूस पता नहीं कैसे इन फालतू की बकवास की बातों पर भरोसा रखता है. ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से अमेरिकी बम शेल्टर प्रोड्यूसर्स का कारोबार लगातार बढ़ रहा है।बताते चलें कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने सीरियाई सेना और केमिकल रिसर्च सेंटर को निशाना बनाते हुए 100 मिसाइलें दागी हैं। इस बीच रूस, सीरिया के समर्थन में उतर आया है। रूसी कर्नल-जनरल सर्गेई रुडस्कोई ने शनिवार को बताया कि रूस सीरिया और अन्‍य देशों को एस-300 मिसाइल सिस्‍टम की आपूर्ति करा सकता है।