संत गोपाल दास ने सरकार की वायदा खिलाफी पर किया करारा प्रहार

खबरें अभी तक। गोहाना गौ रक्षा दल के सरंक्षक और गौ चरण भूमि मुक्ति को लेकर आंदोलन कर रहे संत गोपाल दास ने सरकार की वायदा खिलाफी को लेकर करारा प्रहार किया. बताया जा रहा है कि सरकार ने गौ माता को लेकर जो फायदा देना चाहिए था वे नहीं दिया. गाय पर वोट की राजनीति को लेकर सरकार जो कर रही है वे गलत है.

गोपाल दास का कहना है कि आज के युग में गाय का बहुत महत्व है. जो आसपास का दूषित वातावरण हो रहा है. सरकार ने उस गो चरण भूमि पर काम करना चाहिए. संत गोपाल दास ने कहा जिस किसान के लिए आंदोलन हो रहा था. उसकी राय नहीं लिया. सरकार स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू कर कर्ज मुफ्त करना था, ऐसा नहीं हुआ और कहा बीजेपी सरकार के प्रति जनता में रोष बढ़ रहा है.

आज लोकतंत्र की जीत नहीं बल्कि पूंजीवाद की जीत है. वहीँ हरियाणा सरकार पर कहा कि ईमानदारी का बोर्ड लगा कर कोई ईमानदार नहीं बन जाता.  सब को समीक्षा करनी होगी आज सभी सड़को पर है