ओवर हेड वायर टूटने से रेल यातायात हुआ प्रभावित, साढ़े 7 घंटो तक चला मरम्मत का काम

खबरें अभी तक। रेल लाइन बाधित होने से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन के अंतर्गत पटना-मुगलसराय रेलखंड पर वरुणा और डुमरांव के बीच शनिवार की सुबह 5:32 बजे डाउन लाइन में बक्सर-पटना ईएमयू के पेंटो से फंसकर एक किलोमीटर तक ओवर हेड वायर टूट गया। तार के साथ सपोर्टिंग रॉड भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गए और इसे दुरुस्त करने में पूरे साढ़े सात घंटे लग गए।

इस दौरान डाउन लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप रहा। इसका असर बक्सर से लेकर इलाहाबाद तक पड़ा और इस रूट की कई ट्रेनें नौ घंटे तक लेट हो गईं।

परिचालन बाधित रहने के कारण मडुआडीह-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को शनिवार को दोनो ओर से रद्द कर दिया गया। वहीं, 12368 डाउन आनंदबिहार-भागलपुर एक्सप्रेस और 12402 मगध एक्सप्रेस को मुगलसराय से गया के रास्ते पटना भेजा गया।

रेल सूत्रों ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कुशलपुर हॉल्ट के पास ईएमयू का पेंटो ओवर हेड वायर में फंस गया और ट्रेन के साथ उलझ कर एक किलोमीटर से ज्यादा की लंबाई में तार जगह-जगह टूट गई। पोल से तार को सपोर्ट देने वाले रॉड भी टूट गए।