करोड़ों रुपये खर्च करके भी नही बना पाए सड़क को सुगम

खबरें अभी तक। नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क को सुगम बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन फिर भी सड़क को अब तक सुगम नहीं बनाया जा सका है. दरअसल रामशहर से होते हुए कुनिहार तक जाने वाली सड़क को सुगम बनाने के लिए करीब ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

लेकिन विभाग ने ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके तंग मोड़ों को चौड़ा तो नहीं किया बल्कि नालागढ़ के बिल्कुल साथ ही कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क को दोनों ओर से चौड़ा कर दिया और अभी भी निर्माण कार्य जारी है.

जिससे आक्रोशित रामशहर के लोगों ने ठीक ढंग से सड़क निर्माण न किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं पीडबल्यूडी विभाग के एसडीओ ने आरोपों को खारिज करते हुए 31 मई तक निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही है.