शौच मुक्त अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

खबरें अभी तक। खुले में शौच मुक्त अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अब डीएम ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने तुरंत प्रभआव से 4 ग्राम सचिवों को निलंबित कर दिया. इसके अलावा तालग्राम के खंड विकास अधिकारी का वेतन रोकने के साथ ही कई एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रवस्ति दी है.

निलंबित किए गए सचिवों पर आरोप था कि उन्होंने शौचालय बनाने में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा. आपकों बता दें कि कन्नौज जिले के 31 दिसंबर 2017 को खुले में शौच मुक्त होना था. लेकिन कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण जिले खुले में शौच मुक्त नहीं हो पाया. अब जिले को 30 अप्रैल तक खुले में शौच मुक्त किया जाना है. इसी के चलते डीएम ने शौचालयों की गुणवत्ता जांचने के लिए कई नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की थी.

इन अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में शौचालयों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान न रखे जाने की बात कही थी. उसी रिपोर्ट के आधार पर डीएम रविंद्र कुमार ने ये कार्रवाई की है.