PM मोदी ने अंबेडकर नेशनल मेमोरियल का किया उद्धाटन, मोट्रो में ली सेल्फी

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री मोदी जो भी करते है वो सुर्खियों में आ जाता है चाहे वो सेल्फी ले या फिर कुछ और पीएम मोदी ने ऐसा ही एक और काम किया है जो आम जनता को उनके और करीब ले जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो में सफर करके 26 अलीपुर रोड स्थित अम्‍बेडकर नेशनल मेमोरियल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे.

पीएम मोदी लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पहुंचे और सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर मेमोरियल के लिए रवाना हुआ. मेट्रो में पीएम मोदी ने लोगों से बातची की और कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई. अंबेडकर मेमोरियल के उद्धाटन के मौके पर केंद्रीय समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, राज्य मंत्री रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और चांदनी चौक से सांसद डॉ हर्षवर्धन भी मौजूद रहे.

बताते चलें कि यह स्‍मारक भारत के संविधान निर्माता डॉ .अम्‍बेडकर के जीवन और उनके योगदान को समर्पित है.  प्रधानमंत्री मोदी ने ने 21 मार्च , 2016 को इसकी आधारशिला रखी थी.