किसानों ने लगाया एक बार फिर जाम

खबरें अभी तक। टोहाना अनाज मंडी में किसानों की फसल की बोली और उठान का मामला न सुलझने के कारण एक बार फिर से किसानों ने अनाज मंडी के बाहर जाम लगाया. किसानों के इस जाम में अब राजनीतिक पार्टियां भी शामिल होने लग गई है. टोहाना के इस जाम में इनेलो नेता कुणाल कर्ण सिंह भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए.

उन्होंने भी किसानों के साथ सड़क पर बैठकर जाम लगाया. इस दौरान कर्ण सिंह ने कहा कि भाजपा को चाहिए कि वो किसान-मजदूर और जनता के पास जाकर अपने पापों का प्रायश्चित करने का काम करे. आज किसानों की कही कोई सुनवाई न होने के कारण उन्होंने रोड जाम करने का काम किया है.

करीब एक घंटे बाद मार्केट कमेटी के सचिव के आश्वासन पर जाम खोला गया. आपकों बता दें कि बोली और उठान को लेकर किसानों की ओर से ये तीसरा जाम लगाया गया था.