इस अरबपति के तलाक केस में फंस गया इसका 54 करोड़ डॉलर का सुपर याच

खबरें अभी तक। आपने तलाक के बाद प्रॉपर्टी के तो कई विवाद देखे होंगे लेकिन यह मामला सबसे अलग है. विश्व के सबसे महंगे तलाक के मामले में एक सुपर याच मोहरा बन गया है. 54 करोड़ डॉलर (35 सौ करोड़ रुपये) के याच को लेकर रूसी दंपति कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. फिलहाल इसे दुबई सरकार ने अपने कब्जे में ले रखा है.

अदालत के दस्तावेज बताते हैं कि रूसी अरबपति फर्कद केमीदॉव के पारिवारिक ट्रस्ट को अपील का अधिकार मिल गया है, जिससे वह इस पर अधिकार को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि याच में दो हेलीपैड व विश्व का सबसे बड़ा स्वीमिंग पूल है. दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (डीआइएफसी) कोर्ट ने ट्रस्ट को यह अधिकार दिया है. एक ब्रिटिश अदालत ने फैसला दिया है कि आयल व गैस कारोबार के दिग्गज केमीदॉव अपनी पत्नी टेटियाना केमीदॉव को तकरीबन 56 करोड़ डॉलर अदा करेंगे.