स्कूल में पोस्टर लगाकर बच्चों पर डाला जाता है दबाव

खबरें अभी तक। बाल संरक्षण आयोग हरियाणा के सदस्य परमजीत सिंह बड़ौला ने डीएवी स्कूल की जांच की, जांच के दौरान उन्हें स्कूल में कईं ऐसे पोस्टर लगे मिले, जो बच्चों पर दबाव बनाने के लिए लगाए गए थे, अपने निरीक्षण के दौरान बड़ौला ने इन पोस्टरों को आपत्तिजनक बताते हुए तुरंत उतरवाया और आगे से इस प्रकार के पोस्टर न लगाने की भी स्कूल प्रबंधन को नसीहत दी,

आपकों बता दें कि कुछ अभिभावकों ने बाल संरक्षण आयोग हरियाणा को पत्र लिखकर स्कूल में बच्चों पर मानसिक दबाव बनाने का आरोप लगाया था, इस पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने स्कूल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के बाद बड़ौला ने बताया कि स्कूल में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी,.,जो पूरे मामले की जाच करेगी, साथ ही इस मामले को लेकर वो कुरुक्षेत्र के डीसी डॉ. एसएस फुलिया से बात करेंगे.